Oct 16, 2023

क्षेत्रीय विधायक ने रखी श्रीशंकर मंदिर जीर्णोद्धार की आधारशिला

क्षेत्रीय विधायक ने रखी श्रीशंकर मंदिर जीर्णोद्धार की
आधारशिला

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा। नगर पंचायत परसपुर अन्तर्गत मौर्यनगर बेलसर मार्ग स्थित प्राचीन श्रीशंकर मन्दिर पर नवरात्रि पर्व द्वितीया तिथि  सोमवार को मंदिर जीर्णोद्धार को लेकर भूमि व शिलापूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि अजय सिंह विधायक करनैलगंज व वासुदेव सिंह चेयरमैन नगर पंचायत परसपुर ने पहुंचकर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
       पंडित राम नारायण शास्त्री ने वैदकीय मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान पूर्वक पूजा प्रतिष्ठा कराया। जिसके पश्चात विधायक अजय सिंह व चैयरमैन वासुदेव सिंह ने विधि विधान पूर्वक भूमि व शिलापूजन किया और भावपूर्वक मन्दिर की आधार शिला रखी। 
         इस अवसर पर सूरज सिंह, पिंकू सिंह, लक्ष्मी शंकर पाण्डेय एवं श्री शंकर मंदिर जीर्णोद्धार प्रबंधन समिति के सुकई कुशवाहा, राजन कुशवाहा, छोटेलाल मौर्य, विजय सिंह, लाल जी मौर्य, अरविंद सिंह, मेवालाल मौर्य, महेश मौर्य, रामलाल मौर्य, राम बहादुर मौर्या, दीपक सिंह, अमरेन्द्र सिंह, ज्ञानू सिंह समेत काफी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे हैं।

No comments: