Oct 13, 2023

परसपुर / गोंडा : बड़े बेटे ने दी मुखाग्नि







परसपुर गोंडा: नगर पंचायत परसपुर आंटा के सेवानिवृत्त शिक्षक स्वर्गीय मैंनबहादुर सिंह की पत्नी शांती देवी का 12 अक्टूबर गुरुवार की दोपहर लगभग एक बजे एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था इनके निधन से आंटा ग्रामीणों में शोक व्याप्त था इनकी छोटी पुत्रवधू आंटा ग्राम पंचायत की पूर्व प्रधान थी शांती देवी काफी मिलनसार थी लोगों के सुख दुःख में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती थी दिनांक 13 अक्टूबर दिन शुक्रवार की सुबह इनका दाह संस्कार बरुहाघाट पर हुआ मुखाग्नि बड़े बेटे राणा प्रताप सिंह ने दिया दाहसंस्कार में सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

No comments: