करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज कराने आए व्यक्ति की बाइक चोरी हो गई जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा पुलिस से की गई । कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मसौलिया निवासी रामकरन पुत्र भग्गू द्वारा पुलिस से की गई शिकायत में कहा गया है कि 16 अक्टूबर 2023 इलाज कराने के लिए वह समुदायिक स्वास्थ केंद्र करनैलगंज आया था,उसकी मोटर साइकिल fh delex up43ar7 296जो अस्पताल के अंदर ही खड़ी थी,जिसे चोर उठा ले गए। काफी तलाश करने के बाद हैरान होकर पीड़ित रामकरन ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। कस्बा चौकी क्षेत्र अंतर्गत सीएचसी से बाइक चोरी की यह पहली घटना नहीं है बल्कि उसके पहले भी कई लोगो की बाइक चोरी हो चुकी है। अब सवाल यह उठता है कि आखिर एक खचाखच भरे भीड़ भाड़ वाले अस्पताल परिसर जैसे सघन क्षेत्र से बाइक चोरी की घटनाओ पर अंकुश क्यों नहीं लग पा रहा है ? जहां एक ओर यह सवाल आमजन मानस में चर्चा का व्यापक विषय बना हुआ है,वहीं दूसरी ओर पुलिस की सक्रियता पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं।
Oct 17, 2023
करनैलगंज : अस्पताल में इलाज कराने आए व्यक्ति की बाइक हुई चोरी,पुलिस की सक्रियता सवालिया घेरे में
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment