Oct 17, 2023

परसपुर / गोंडा : परसपुर से धरमनगर मार्ग का हाट मिक्सिंग मशीन से नवीनीकरण कराने की हुई मांग

परसपुर से धर्मनगर चौराहा तक की ये सड़क अपने बदहाली पर आंसू बहा रहा है 


परसपुर गोंडा : परसपुर से धरम नगर चौराहा तक जाने वाली सड़क एकदम से टूट गई है सड़क गड्डे में परिवर्तित हो गई है इस सड़क पर चलना ख़तरे से ख़ाली नहीं है लोग आए दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं इस सड़क का नवीनीकरण करीब पन्द्रह साल पहले हुआ था इनके बाद से सड़क पर केवल गड्ढा मुक्त अभियान कागजों में होता रहा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता डी एन सिंह ने लोकनिर्माण मंत्री जितिन प्रसाद को पत्र भेजकर इस सड़क का नवीनीकरण हाट मिक्सिंग मशीन से कराने की मांग किया है उन्होंने पी डब्लू डी मंत्री को भेजे गए पत्र में लिखा है कि अगर इस सड़क का नवीनीकरण हाट मिक्सिंग मशीन द्वारा होता है तो सड़क मजबूत बनेगी एवं लूटखसोट पर भी प्रतिबंध लगेगा लोकनिर्माण मंत्री से अविलंब इस सड़क का नवीनीकरण कराने की मांग की गई है

No comments: