करनैलगंज/ गोण्डा - स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित पुलिस स्टेशन के बगल में जमीनी विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया और जमकर चले लाठी डंडों से हुई मारपीट में नौ लोग घायल हो गए। जिसमें गंभीर रूप से घायल तीन लोगो को गोण्डा रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक मारपीट की घटना में आधा दर्जन महिलाओं सहित नौ लोग घायल हो गए। चूंकि घटना कोतवाली के बगल की थी इसलिए शोर सुनकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजवा कर उपचार शुरू कराया। बताया तो यह जा रहा है है कि यदि मौके पर पुलिस न पहुंचती तो स्थित और खराब हो सकती थी। घटना में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल संतोष,भानमती और पुष्पा देवी को गोण्डा रेफर कर दिया गया।

No comments:
Post a Comment