Oct 15, 2023

पुलिस ने फ्लैगमार्च कर सड़क किनारे कब्जों को हटवाया घण्टाघर से पीपल तिराहा तक चलाया गया अभियान

 पुलिस ने फ्लैगमार्च कर सड़क किनारे कब्जों को हटवाया

घण्टाघर से पीपल तिराहा तक चलाया गया अभियान

बहराइच। शहर में सड़क किनारे लग रही अवैध दुकानों के चलते लग रहे जाम को देखते हुए पुलिस ने सड़क किनारे लगने वाली अवैध दुकानों व ठेले, खोमचों को हटवाया। ताकि त्यौहारी सीजन में आवागमन सुचारू रूप से चालू रह सके। क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसौदिया व चौकी इंचार्ज घण्टाघर आलोक सिंह ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ घण्टाघर से पीपल तिराहा के बीच अवैध रूप से सड़क किनारे लगी दुकानों, ठेलों व खोमचों को हटवा दिया। ज्ञातव्य हो कि सड़क किनारे ठेले, खोमचों के चलते अक्सर जाम की समस्या बन जाती थी। त्यौहारी सीजन में समस्या न हो इसलिए पुलिस द्वारा किनारे के अतिक्रमण को खाली कराया गया। इस दौरान अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

No comments: