Oct 12, 2023

कर्नलगंज: चोरों का आतंक, सराफा की दुकान का ताला तोड़कर किया लाखों पार,डाग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम मौके पर

 






करनैलगंज/गोण्डा - क्षेत्र में चोरों ने आतंक मचा रखा है,बीती रात्रि में चकरौत में तीन दुकानों पर हुई चोरी के बाद करनैलगंज - लखनऊ हाइवे स्थित क्षेत्र के धौरहरा चौराहे पर चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर ज्वेलर्स की दुकान से 5 किलो चांदी का 100 ग्राम सोना पार कर दिया। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू किया। घटना के अनावरण हेतु जिला मुख्यालय से खोजी कुत्ता और फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई है। पीड़ित दुकानदार कृष्ण कुमार सोनी द्वारा बताया गया कि गुरुवार की सुबह उनके पास फोन आया कि दुकान के शटर का ताला टूटा है,जानकारी मिलते ही वह आनन फानन में दुकान पहुंचे और जब दुकान के अंदर देखा तो दुकान का सारा सामान इधर उधर बिखरा पड़ा था ,दुकान के तिजोरी में रखा पांच किलो चांदी व 100 ग्राम सोना गायब था।


No comments: