आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। विकासखण्ड परसपुर अन्तर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में जगह जगह पर नवरात्रि के पावन पर्व पर माँ आदिशक्ति दुर्गा की प्रतिमा रखकर ग्रामीणजन पूजा अर्चना करते है। इसी क्रम में कर्नेलगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय सिंह के प्रतिनिधि उनके चाचा इतेंद्र सिंह गुड्डू एवं वरिष्ठ नेता राकेश सिंह चौहान ने विभिन्न स्थानों पर आदिशक्ति जगतजननी मां दुर्गा जी की आरती आरती में सम्मलित हुये।ग्राम धनुही लोहंगपुर, बिसुनपुर कला, चरहुआ,समेत अन्य कई दुर्गापूजन पाण्डल में पहुंचे तथा ग्राम पंचायत के सम्मानित क्षेत्रीयजनों के साथ पूजन अर्चन कर आरती किया। वहीं माता रानी के जयकारों की गूंज से सम्पूर्ण क्षेत्र भक्तिमय रस से ओतप्रोत हों गया।
No comments:
Post a Comment