कैसरगंज/बहराइच - स्कूल में घुसकर अध्यापक के साथ दबंगई दिखाना और मारपीट करना बहुत भारी पड़ गया,मामले में पुलिस ने पीड़ित अध्यापक की तहरीर पर चार लोगो के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। कैसरगंज थाने पर दर्ज कराए गए मामले में पीड़ित अध्यापक प्रमोद कुमार पुत्र आशाराम रैदास निवासी ग्राम मंधेड़ा,पोस्ट नई मंडी थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फर नगर द्वारा कहा गया है कि वह प्राथमिक विद्यालय गोडनिया वि.ख.जरवलरोड़ बहराइच में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है,आरोप लगाते हुए उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सुबह साढ़े सात बजे गोडनिया निवासी बुल्लू खां पुत्र सातर खां विद्यालय पहुंचे और उसे जाति सूचक गाली देना शुरू कर दिया उसके बाद हसनैन खां पुत्र बुल्लू,बाबर खां पुत्र बुल्लू खां, अन्नू खां पुत्र बुल्लू खां तथा बुल्लू खां पुत्र सातर ने मिलकर मेरे साथ स्कूल के अंदर मारपीट की, गाली गलौज किया और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई। आरोपी स्कूल के चाबी की बार बार मांग करते रहे और न देने फंसाने की धमकी दिया। घटना के दौरान स्कूल के कर्मचारी और छात्र छात्राएं मौजूद रहीं। पीड़ित अध्यापक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment