Breaking








Sep 14, 2023

करनैलगंज : कंपोजिट विद्यालय को बच्चो का किया गया नेत्र परीक्षण

 


करनैलगंज/गोण्डा - कंपोजिट विद्यालय करनैलगंज गोंडा (बालक व बालिका) विद्यालय में आज जिला अंधता निवारण समिति गोंडा के तत्वाधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नेत्र परीक्षण अधिकारी द्वारा करीब 380 बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिसमें से कुल 15 बच्चे जिन्हें नेत्र दोष से पाया गया। बच्चों के चश्मे की जांच व अन्य माध्यम से आंखों के जांच किए गए अन्य छात्रों को आंख संबंधी सावधानियां एवं पढ़ने की विधि,नेत्र रोग से बचने के उपाय एवं मौसम जनित बीमारियों से निपटने का सावधानी संबंधित जरूरी जानकारी दी गई। भविष्य में नेत्र संबंधी कोई बीमारी ना आए इसके बारे में उन्होंने सबको सभी छात्रों को प्रशिक्षित किया। उक्त जानकारी नेत्र परीक्षण अधिकारी ए के गोस्वामी ने दिया।

No comments: