Breaking








Sep 11, 2023

शांतिभंग की आशंका के मद्देनजर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-

जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न मामलो में शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर जनपद के विभिन्न थानों से कुल-13 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा-151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान मा0न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया।

01 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार-
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान में जनपद गोंडा के थाना को0 नगर पुलिस ने 01वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया।

अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-

01. थाना परसपुर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. सूर्यलाल बारी पुत्र भूसैली निवासी बरौली थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 395/23, 02. जिलेदार पुत्र संतू निवासी ग्राम रग्घूपुरवा मौजा हरदिहा सपौर थाना परसपुर जनपद गोण्डा  के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0स0 396/23, 03. गुड्डू पाडेण्य उर्फ बद्री विशाल पाडेण्य पुत्र स्व रामनरायन पाण्डेय निवासी ग्राम रुपीपुरवा विशुनपुर कला थाना परसपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0स0 397/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

02. थाना उमरीबेगमगंज पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. सोभालाल पासी पुत्र तिलई पासी निवासी डालपुरवा थाना उमरी बेगमगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 299/23, 02. अरुन पुत्र बब्बू पासवान निवासी बड़की बगिया पकवानगांव थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोंडा के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0स0 300/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

03. थाना को0देहात पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. प्रदीप पुत्र राम कुशुन निवासी ग्राम नैनागढ महादेवा थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 494/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

04. थाना कर्नैलगंज पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. अनिल उर्फ संजय कनौजिया पुत्र बाबदीन नि0 पाल्हापुर रामपुरवा थाना को0 कर्नलगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 534/23, 02. कृपाराम यादव पुत्र रामसेवक नि0 प्रतापपुर थाना को0 कर्नलगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0स0 535/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

No comments: