परसपुर गोंडा: परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मरचौर के मजरे अकबर अली पुरवा निवासी इंसान अली ने परसपुर थाना में पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध गोकशी की रिपोर्ट दर्ज कराई है इंसान अली ने पुलिस को दिए गए पत्र में लिखा है कि बीते 17 सितम्बर रविवार की शाम को वह अपनी गाय को मड़हा में बांध कर घर चला आया सुबह मड़हा पर गया तो गाय नजर नहीं आईं गाय की खोज बीन में लगा हुआ था 18 सितंबर सोमवार की सुबह पता चला कि समोखन लोनिया के मक्के के खेत में मेरी गाय का कटा हुआ सिर व अन्य अवशेष पड़ा था अज्ञात लोगों ने मेरे गाय को काट डाला था इस पर परसपुर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अज्ञात लोगों के विरुद्ध गौहत्या निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच पड़ताल में तेजी से जुटी है एवं गौवंश के मिले अवशेष का पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा परीक्षण भी कराया गया है। इस बाबत थानाध्यक्ष शेषमणि पांडेय ने बताया कि इस अपराध में शामिल आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। इस घटना से क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश है ।
Sep 18, 2023
अज्ञात लोगों के विरुद्ध गोकशी का मुकदमा दर्ज
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment