Breaking








Sep 13, 2023

जरवल खंड विकास अधिकारी आपदा से पीड़ित को पहुँचाया राहत सामग्री



आपदा से पीड़ित महिला के लिए राहत सामग्री लेकर पहुँचे खंड विकास अधिकारी     

खंड विकास अधिकारी ने आपदा पीड़ित महिला के पोंछे आँसू, घुटनों भरे पानी को पार कर पीड़ित महिला के गाँव पहुँच कर महिला को भेंट की राहत व खाद्य  सामग्री, भारी बरसात मे छप्पर गिरने से खुले आसमान के नीचे बच्चों के साथ रह रही थी आपदा पीड़ित महिला, घर मे व घर के चारो तरफ से पानी भर जाने से खराब हो गया था गृहस्ती का सारा समान,जनपद के जरवल विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत करमुल्लापुर के मजरा अबूल्लापुर में सोमवार रात भारी बरसात के कारण फ़ूश का छप्पर गिरने  से महिला लज्जावती पत्नी परशुराम अपने बच्चों के साथ दब गयी थी, चीख पुकार सुनकर आस पास के लोगों ने दौड़कर महिला व बच्चों को बाहर निकाल, घर के अंदर पानी भर जाने के कारण गृहस्ती का सारा सामान खराब हो गया था,

सूचना मिलने पर खंड विकास अधिकारी सत्य प्रकाश पाण्डेय ने घुटनों भरे पानी को पार कर पहुंचे गाँव, पीड़ित महिला से मिलकर संतवना दी व खाद्य राहत सामग्री सहित गृहस्ती के अन्य सामान व त्रिपाल भेंट किया, आगे भी अन्य मदद के लिए पूर्ण आश्वासन दिया। पीड़ित महिला ने राहत सामग्री प्रकार खंड विकास अधिकारी सत्य प्रकाश पाण्डेय को धन्यवाद ज्ञापित किया, 

इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी अरविंद यादव, राजेश सिंह ,पत्रकार उत्तम वर्मा मौजूद रहे।

No comments: