गोण्डा - गुरुवार को समय 13:30 बजे थाना छपिया को सूचना मिली कि एक महिला उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ब्लॉक मसकनवा के पीछे की रहने वाली है अपने दो बच्चों के साथ एक की उम्र करीब 12 वर्ष व दूसरे की उम्र करीब 4 वर्ष अपने पति से आपस में कहा सुनी हो जाने के कारण गुस्से में आकर रेलवे स्टेशन मसकनवा के पास ट्रेन से कट कर आत्महत्या करने जा रही है और रेलवे लाइन पर खड़ी है इस सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक छपिया द्वारा पुलिस फोर्स भेजकर रेलवे लाइन के पास से उक्त महिला व दोनो बच्चो को सकुशल बचा लिया गया एवं पति को थाने पर बुलवाकर पति पत्नी को काफी समझाया बुझाया गया। जिस पर पति ने दोबारा कभी किसी प्रकार की कोई भी बात कहासुनी न करने का आश्वासन दिया एवं पत्नी ने भी भविष्य में ऐसे कदम ना उठाने की आश्वासन दी जिस पर उक्त महिला को पूर्ण आश्वासन दिया गया कि अब कोई बात होती है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें और एंटी रोमियो टीम को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक दिन महिला के घर जाकर महिला से वार्ता कर कुशलता पूछते रहेंगे। पति-पत्नी हंसी-खुशी से बच्चों के साथ अपने घर गए। पुलिस के इस कार्य की आम जनमानस में काफी प्रंशसा की जा रही है।
No comments:
Post a Comment