Breaking







Aug 25, 2023

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

 मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई विकास कार्यों की समीक्षा बैठक 


बहराइच । आयुक्त देवीपाटन मण्डल गोण्डा योगेश्वर राम मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभागार बहराइच में मा. मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता से सम्बन्धित विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा करते हुए सिंचाई एवं जल संसाधन से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया बाढ़ के मद्देनज़र तटबन्धों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया तथा सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत से सम्बन्धित सामग्री की उपलब्धता भी बनाएं रखी जाय। आयुक्त ने श्रावस्ती व बलरामपुर के अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने तथा तटबन्धों की सतत् निगरानी रखने के निर्देश दिये। श्री मिश्र ने कहा कि सभी जनपदों में संभावित बाढ़ के दृष्टिगत मनुष्यों एवं पशुओं के उपचार के भी माकूल बन्दोबस्त किये जाएं। आयुक्त श्री मिश्र ने नहरों की टेल तक पानी उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने हेतु जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि आवश्यकतानुसार सिल्ट की सफाई मनरेगा योजना से करायी जाय।

विद्युत आपूर्ति की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गये कि मण्डल के सभी जनपदों में रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाय। विद्युत राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान मण्डल के अन्य जनपदों के सापेक्ष बहराइच की वसूली कम पाये जाने पर निर्देश दिया कि वसूली कार्य में सुधार लाया जाय। आर.सी. की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि निर्गत आर.सी. का मिलान कर लिया जाए किसी भी स्तर पर भिन्नता नहीं होनी चाहिए। आंगनबाड़ी केन्द्रों व हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरों पर शत-प्रतिशत विद्युत कनेक्शन के सम्बन्ध में आयुक्त ने निर्देश दिया मेरी ओर से मण्डल के जिलाधिकारियों को पत्र भिजवाया जाय। सड़कों को गडढामुक्त कार्य की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि कार्य प्रगति की अपने स्तर पर समीक्षा कर अवशेष कार्य को शीघ्र पूरा कराना सुनिश्चित करें। मण्डल में सेतु निर्माण की समीक्षा के दौरान आयुक्त द्वारा सेतु निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि पुलों के अप्रोच मार्ग का निर्माण निर्धारित मानक के अनुसार कराया जाय। मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि इस कार्य की अपने स्तर पर समीक्षा कर अनुपालन सुनिश्चित कराएं।आयुक्त ने निर्देश दिया कि तैनाती स्थलों पर चिकित्सालयों पर चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए तथा लापरवाह और उदासीन कार्मिकों के विरूद्ध कार्रवाई की जाय। आयुक्त ने निर्देश दिया कि गोल्डेन कार्ड बनाने के कार्य में और सुधार लाया जाय तथा परिवार नियोजन कार्यक्रम के लक्ष्य को माह दिसम्बर तक पूरा किया जाय। विभागीय निर्माण कार्यों को समयबद्धता व गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएं तथा एम्बुलेन्स की लोकेशन की मानीटरिंग की जाय। पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारियों को निर्देश दिये गये कि शनिवार व रविवार को सड़कवार अभियान संचालित कर सड़कों को निराश्रित गोवंशों से सड़कों को मुक्त किया जाय तथा सांडों को अलग बाड़ों में रखने की व्यवस्था की जाय। पंचायत राज विभाग को निर्देश दिया गया कि सामुदायिक शौचालयों को क्रियाशील रखा जाय।आयुक्त श्री मिश्र ने निर्देश दिया कि परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाय। मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिया दिया गया कि स्कूलों में बच्चों की 75 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराएं तथा गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया जाय। आवासीय योजना की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने निर्देश दिया कि लक्ष्य के अनुरूप उसे पूरा करने की रणनीति बनाकर अपूर्ण आवासों को शीघ्र पूर्ण कराएं। मुख्यमंत्री आवास योजना में गोण्डा को छोड़कर शेष जिलों को प्रगति में सुधार लाने को कहा गया। ग्रामीण आजीविका मिशन में जनपद श्रावस्ती को सुधार लाये जाने के निर्देश दिये गये। जबकि मत्स्य विभाग की समीक्षा के दौरान गोण्डा व श्रावस्ती जनपदों को सुधार लाने की हिदायत की गई। मण्डलायुक्त श्री मिश्र ने मण्डल में पौधरोपण कार्य की सराहना करते हुए निर्देश दिया कि पौधरोपण कार्य की क्रास चेकिंग कराकर सूख गये पौधों के स्थान पर दूसरे पौधे लगा दिये जाएं। श्री मिश्र ने रोपित पौधों की सुरक्षा के भी माकूल बन्दोबस्त किये जाने के निर्देश दिये। आयुक्त ने निर्देश दिया कि चिन्हित किये गये सैम/मैम बच्चों को सामान्य श्रेणी में लाये जाने के लिए बच्चों के स्वास्थ्य का फालोअप भी किया जाय। आईजीआरएस में लम्बित सन्दर्भों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये गये कि बार-बार आने वाले सन्दर्भों के कारणों का पता कर उनका समाधान कराया जाय। आयुक्त ने निर्देश दिया कि औद्यानिक खेती को बढ़ावा देने हेतु प्रगतिशील किसानों के साथ बैठक की जाय तथा बस्ती जनपद के मशरूम उत्पादन मॉडल को पूरे मण्डल में लागू कराया जाय। इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त देवीपाटन मण्डल प्रदीप कुमार यादव, जिलाधिकारी बहराइच मोनिका रानी, गोण्डा की श्रीमती नेहा शर्मा, श्रावस्ती की कृतिका शर्मा, बलरामपुर के अरविन्द सिंह, वन संरक्षक मनोज कुमार सोनकर, मुख्य विकास अधिकारीगण तथा विभिन्न विभागों के मण्डलीय अधिकारी मौजूद रहे।

No comments: