गोण्डा - दिनांक 16.12.2025 को वादी सूर्यनाथ पुत्र हरिराम निवासी ग्राम कचरौली थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा द्वारा थाना खोड़ारे में तहरीर दी गई कि दिनांक 08/12/25 को शाम के समय घर से खरीददारी करने के लिए कूकनगर ग्रण्ट आजाद नगर में मोटर साइकिल हीरो स्पेलेन्डर प्रो को अण्डा की दुकान के बाहर खड़ी करके दुकान के अन्दर बैठा था। दुकान से बाहर आने पर मोटरसाइकिल नहीं दिखी, काफी खोजबीन की लेकिन मोटरसाइकिल नहीं मिली । वादी द्वारा शंका व्यक्त की गई कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उनकी मोटर साइकिल को चोरी कर लिया गया । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना खोड़ारे पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियोग की विवेचना व साक्ष्य संकलन के दौरान आज दिनांक 17.12.2025 को खोड़ारे पुलिस द्वारा सूचना पर आरोपी अभियुक्तगण शातिर वाहन चोर 01. आदिल अहमद पुत्र साकिर हुसैन 02. रिजवान पुत्र लाल मो0 को अगया चयपुरवा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर कब्जे से 02 अदद चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गईं । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना खोड़ारे पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
01. आदिल अहमद पुत्र साकिर हुसैन उम्र करीब 21 वर्ष ।
02. रिजवान पुत्र लाल मो0 उम्र करीब 23 वर्ष नि०गण ग्राम महाराजगंज ग्रन्ट पहियवा थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा ।
पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0 330/25 धारा 303 (2)/317 (2) बीएनएस थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा।
बरामदगी
01. हीरो स्पेलेण्डर प्लस (रंग सिल्वर ब्लैक रजि0 नं0 UP 55 AM 4346)
02. हीरो स्पेलेण्डर प्रो (रंग काला रजि0 नं0 UP 51 Y 9822)
गिरफ्तार कर्ता टीम-
01. उ0नि0 ज्ञानेन्द्र शुक्ला मय हमराह
02. उ0नि0 श्री बिकाउ प्रसाद
03. हे कां0 अजय शुक्ला
04. कां0 मनोज कुमार यादव
No comments:
Post a Comment