Aug 13, 2023

वरिष्ठ राजयोगी ब्रम्हाकुमार दीपेन्द्र जी का परसपुर की सरजमीं पर किया गया जोरदार स्वागत

वरिष्ठ राजयोगी ब्रम्हाकुमार दीपेन्द्र जी का परसपुर की सरजमीं पर किया गया जोरदार स्वागत

आर के मिश्रा
 परसपुर गोण्डा।। गोनार्द की पावन धरती पर
 प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा परसपुर में
वाराणसी जोन के प्रबंधक वरिष्ठ राजयोगी ब्रम्हाकुमार दीपेन्द्र जी एवं बीके मोहन जी गाय घाट सेवा केन्द्र बनारस,के साथ ब्रह्माकुमार पंकज जी चुनार सेवा केन्द्र से तथा राजयोगी ब्रह्माकुमार गंगाधर,सारनाथ बनारस का
संयुक्त सेवाकेंद्र प्रभारी रगड़गंज-परसपुर-करनैलगंज,कौड़ियाबाजार,जरवल की बीके सुनीता बहन का परसपुर सेवा केन्द्र की संचालिका ब्रह्मा कुमारी अनामिका बहन के द्वारा भव्य स्वागत सम्मान कर शुभाशीष प्राप्त किया गया।
 उक्त अवसर पर उपस्थित सेवा केन्द्र के सभी भाई बहिनों तथा नगर के प्रबुद्ध जन जगदीश सोनी,अनिल सोनी, विशाल जयसवाल,अंशू सोनी,मोहित पाण्डेय द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया।
       इस दौरान ब्रह्माकुमार दीपेन्द्र जी ने ईश्वरीय सेवाओं की गतिविधियों पर विस्तार से सभी को सम्बोधित किया ।
    उपस्थित नगर के सम्मानित  प्रबुद्धजनों ने संस्था द्वारा किये जा रहे कार्य एवं एक बेहतर समाज के नव-निर्माण में संस्था द्वारा वैश्विक स्तर पर की जा रही नि:स्वार्थ सेवाओं की सराहना करते हुये संस्था के प्रति अपनी असीम शुभकामनाएं प्रदान किया।

No comments: