आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। शिक्षा क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत कम्पोजिट विद्यालय पुरैना में ग्राम पंचायत स्तरीय शिक्षा चौपाल का आयोजन ग्राम प्रधान जनमेजय सिंह की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान एवं विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष के द्वारा माँ शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं धूप-दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
प्रधानाध्यापक ने उपस्थित अभिभावकों को उद्बोधित करते हुए शासन एवं विभाग द्वारा छात्र हित में चालू तमाम योजनाओं एवं निपुण लक्ष्य पर विस्तार से चर्चा की तथा अभिभावकों से भी परिचर्चा में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया।
उपस्थित ए.आर.पी.बन्धुओं ने निपुण लक्ष्य की अवधारणा, ससमय लक्ष्य प्राप्ति के तरीके,लक्ष्य प्राप्ति में बाधाओं के निवारण एवं अभिभावकों के सहयोग पर व्यापक चर्चा की।अपेक्षित लक्ष्य की प्राप्ति में चहक किट,विज्ञान किट,गणित किट तथा बिग-बुक का सम्यक अनुप्रयोग किस प्रकार से उपयोगी हो सकता है इसका प्रदर्शन कर राजेश कुमार,गौरव पाण्डेय,बृज नन्दन आर्य एवं कन्हैया बख़्स सिंह जी ने अपने विचार रखे।शिक्षक राजीव कुमार दूबे,महेश चन्द्र त्रिपाठी एवं उमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि निपुण लक्ष्य हासिल करना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है लेकिन उसके लिए अभिभावकों को भी अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय समय से भेजने के लिए संकल्प लेना होगा।निपुण लक्ष्य हमें अगली कक्षा में प्रोन्नत होने के लिए न्यूनतम दक्षता निर्धारण का कार्य करती है।
उपस्थित एआरपी साथियों ने निपुण लक्ष्य प्राप्त कर चुके बच्चों का मौके पर अभिभावकों के समक्ष टेस्ट लिया तथा बच्चों के प्रदर्शन से संतुष्ट होकर उनका उत्साहवर्धन किया।ग्राम प्रधान जनमेजय सिंह एवं वि.प्र.स. अध्यक्ष शिवनरायन दूबे एवं उपस्थित अतिथियों के द्वारा इन बच्चों को पुरस्कृत कर अभिप्रेरित किया गया।
ग्राम प्रधान जनमेजय सिंह ने शिक्षकों के प्रयास की सराहना करते हुये कहा कि इसी तरह से और अधिक प्रयास करते हुये अपने विद्यालय का नाम जनपद में प्रथम स्थान पर लिया जाये।
कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक तिलकराम वर्मा ने करते हुये अन्त में उपस्थित सम्मानित अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया।
इस अवसर पर एआरपी आलोक कुमार सिंह,मनोज यादव,जेपी यादव, उमेश चन्द्र श्रीवास्तव(प्र.अ.)-कंपोज़िट विद्यालय पूरे रूइहन,शिव पूजन शुक्ल,आंगनवाड़ी कार्यकत्री सुशीला देवी सहित समस्त रसोइयां एवं अभिभावक रघुनंदन दूबे,प्रदीप दूबे,रिशू दूबे,देवीप्रसाद सिंह, देव प्रकाश,अभयराज सिंह,मनीष कुमार,सुरेश कुमार,आशाराम,सुन्दरपती,पिंकी,सफीना,आमिना,सीमा,सुमन,मीना एवं अशोक कुमार सहित तमाम अभिभावक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment