Jul 15, 2023

संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता की मौत पर सास ससुर सहित पाँच पर केस दर्ज

संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता की मौत पर सास ससुर सहित पाँच पर केस दर्ज

आर के मिश्रा 
परसपुर गोण्डा।। थाना क्षेत्र परसपुर के ग्राम पूरे लाली निवासी अली हुसैन पुत्र अब्दुल रहमान ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया है कि उसने अपनी बहन ननका उर्फ सबरुन की शादी चरसडी पूरे मेंठिया निवासी सलमान पुत्र रशीद के साथ 2018 मे किया था।कुछ दिनों पश्चात ननका ने एक पुत्री को जन्म दिया।जिससे क्षुब्ध होकर ससुरालियों द्वारा आये दिन उसे प्रताड़ित की जाने लगा तथा मारने पीटने लगे।जिस सन्दर्भ में पीड़ित द्वारा कई बार पुलिस चौकी,थाना समेत महिला आयोग आदि जगहों पर शिकायत की गयी थी। 17 जुलाई की शाम तकरीबन सवा सात बजे लाली पुरवा निवासी वीरू सिंह द्वारा सूचना मिली कि तुम्हारी बहन की मृत्यु हो गयी है। सूचना मिलते ही पीड़ित अपनी बहन के ससुराल पहुँचा तो देखा कि उसकी बहन का मृत शरीर चूल्हे के पास मुँह व बाल जला हुआ पड़ा था।पीड़ित का आरोप है कि ससुरालीजनों ने मिलकर उसकी बहन को मार डाला। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पति सलमान, ससुर रशीद अहमद,देवर वकील,वसीम व सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
       इस बावत प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित के द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पति व सास समेत पाँच लोंगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मामले की जाँच पुलिस क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज को सौप दी गयी है।

No comments: