Breaking





Jul 18, 2023

लुटेरा गिरफ्तार,मोबाइल और बाइक बरामद


लूट की मोबाइल के साथ 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूट की 01 अदद बीबो मोबाइल, घटना में प्रयुक्त 01 अदद  मोटरसाइकिल बरामद,
पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल द्वारा पुलिस अधीक्षक गोण्डा का चार्जभार ग्रहण करने के उपरान्त अपराध एवं अपराधियों व वाहन चोरी/लूट में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर लूट करने के 02 आरोपी अभियुक्त 01. रहीम,  02. अनवर उर्फ कल्लू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट का 01 अदद मोबाइल फोन(बीबो कम्पनी) व घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल बाहन संख्या- UP43AS7215 बरामद किया गया। उक्त अभियुक्तगणों ने दिनांक 17.07.2023 को वादी आनन्द कुमार पुत्र पुत्तन निवासी खैरा नई बस्ती थाना कोतवाली नगर, गोण्डा की पुत्र जो खैरा कालोनी के रास्ते घर आ रही थी  से मोबाइल लूट कारित की थी जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना को0 नगर में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. रहीम पुत्र रियाज अली निवासी ग्राम खैराबाग थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा ।
02. अनवर अली उर्फ कल्लू पुत्र बहारू निवासी ग्राम खैराबाग थाना कोतवाली नगर जनपद गोंडा

अनावरित अभियोग-
01. मु0अ0स0 591/23 धारा 392,411 भादवि थाना को0नगर जनपद गोण्डा।

बरामदगी-
01. 01 अदद मोबाइल बीबो कम्पनी ।
02. 01 अदद हीरो स्पलेण्डर मोटरसाईकिल UP43AS7215 

गिरफ्तार कर्ता टीम-
उ0नि0 रणजीत यादव मय टीम।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह

No comments: