करंट लगने से बच्चे की मौके पर मौत।
परिजनों मे मचा कोहराम
बहराइच -थाना क्षेत्र कैसरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत कडसर बिटौरा के विवेक कुमार पुत्र मनीष कुमार उम्र लगभग 12 वर्ष की करंट लगने से मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार विवेक कुमार घर में लगे बिजली के बोर्ड में पलक लगा रहा था की तार कटा होने के कारण जैसे ही पलक लगाया कि विद्युत ने अपनी आगोश में ले लिया और मौके पर ही चिपक कर उसकी मौत हो गई ज्ञात हो ग्राम पंचायत कडसर बिटौरा के निवासी मनीष कुमार उर्फ सुद्धि कैसरगंज ब्लॉक में पंचायत मित्र के पद पर पिछले कई वर्षों से कार्यरत है उनके तीन बच्चे थे । दो लड़का और एक लड़की थी उसमें से उनके छोटे लड़के विवेक कुमार की करंट लगने से मौके पर मौत हो गई घटना की सूचना परिजनों को होते ही घर में कोहराम मच गया.।
No comments:
Post a Comment