Jun 13, 2023

भीम आर्मी चीफ को गाली देते हुए वीडियो वायरल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित/प्रकाश में आए अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।
उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा शिवराज के कुशल पर्यवेक्षण में  थाना को0 नगर पुलिस द्वारा आज दिनांक 13.06.2023 को वादी रामभरोसे गौतम पुत्र ओरीलाल नि0ग्रा0 डिहवा तेलयानी पाठक थाना इटियाथोक जिला गोण्डा के तहरीर पर मु0अ0सं0 464/23 धारा 500/504 भादवि 66 आईटी एक्ट व 3(1) द/ध एससी/एसटी एक्ट बनाम सुनील निषाद पुत्र स्व0 हरिशचन्द्रे नि0ग्रा0 इमामबाडा थाना को0नगर जिला गोण्डा के पंजीकृत किया गया।  मुकदमा उपरोक्त के वांछित अभियुक्त सुनील निषाद को गिरफ्तार कर बाद वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है l 

गिरफ्तार अभियुक्त
01. सुनील निषाद पुत्र स्व0 हरिशचन्द्रे नि0ग्रा0 इमामबाडा थाना को0नगर जिला गोण्डा , उम्र 29 वर्ष ।

गिरफ्तारी का स्थान
इमामबाड़ा थाना को0 नगर गोंडा 

गिरफ्तार कर्ता टीम
उ0नि0 प्रतीक पाण्डेय
मय टीम।

No comments: