Breaking





May 20, 2023

शिक्षा, चरित्र, ईमान, कर्त्तव्य और अनुशासन का पाठ पढ़ा कर किड्स समर कैंप का हुआ समापन

करनैलगंज, गोंडा | नगर के मोहल्ला गाड़ी बाज़ार में स्थित तामीरे हयात स्कूल में बच्चों के मनोरंजन तथा उत्साहवर्धन हेतु 6 दिवसीय किड्स समर कैंप का आयोजन अध्यापिका नूरीन फातमी, उज़मा फातमी, आयशा अंसारी के नेतृत्व में किया गया | ग्रीष्मकालीन अवकाश से पूर्व बच्चों के मनोरंजन तथा उत्साहवर्धन हेतु विभिन्न प्रकार की एक्टिविटीज जैसे कॉटन क्राॅफ्ट, पेन पॉट मेकिंग, पेपर कोलाज आर्ट, स्टोरी टेलिंग, पेंटिंग, आर्ट्स एंड क्राफ्ट, क्ले वर्क, राइम्स सिंगिंग इत्यादि में विभिन्न वर्ग के आयु के कक्षावार बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी रूचि दिखाई। कॉटन क्राॅफ्ट में उबैद, फहद, शाद, अरीबा, नूर बानो, नूरीन कौसर । पेनपाॅट मेकिंग में ज़ैनब, साफिया अंसारी, जुवेरीया महमूद, आयशा तनवीर, मरियम, हलीमा | पेपर कोलाज आर्ट में मोहसिन अली, मो० रहमान, फलक, गुलज़ार अहमद, अयान, उम्मे हबीबा, कहकशा, अबू सुफियान । क्ले मॉडलिंग में कुशमेन्द्र कुमार, मो० अफजल, अब्दुर रहमान, ज़ियाउर्रहमान इत्यादि बच्चों ने प्रतिभाग कर किड्स समर कैंप का  मनोरंजन एवं प्रतिभाग किया, उसके उपरांत प्राचार्य तथा वरिष्ठ अध्यापक त्रिवेणी प्रसाद मिश्रा, तिलकराम व अन्य अध्यापक, अध्यापिकाओं द्वारा शिक्षा, चरित्र, ईमान, कर्त्तव्य और अनुशासन पर बच्चों को उनके बेहतर भविष्य के लिए मार्गदर्शन दिये गये तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ कैंप का समापन सकुशल संपन्न हुआ |
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह

No comments: