May 20, 2023

मारने, पीटने,तोड़फोड़ करने और धमकाने का मुकदमा दर्ज,6 नामजद

करनैलगंज/ गोंडा - कोतवाली क्षेत्र के बालपुर निवासी लाली देवी मारपीट करने व धमकी देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। दर्ज कराए गए मामले में कहा गया है कि 17 मई को विपक्षी दुर्गोडवा निवासी जीवन प्रकाश शिवनाथ विपिन, विशाल, विवेक,वीरू सहित करीब दो दर्जन अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया जमीनी विवाद को लेकर उसके और विपक्षी दलों के बीच मामला चल रहा है 17 मई की दोपहर 2:30 बजे विपक्षी उसके घर पर पहुंचे और और दुकान का ताला तोड़कर कब्जा करने की कोशिश करने लगे इसका विरोध करने पर उसे मारा पीटा और बचाव करने आई उसकी बेटी व देवर के साथ मारपीट की।प्रार्थिनी ने दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पीड़िता ने डी आई जी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।

No comments: