Dec 24, 2025

एसडीएम नानपारा ने जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल

 एसडीएम नानपारा ने जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल

बहराइच । निर्धन, असहाय व निराश्रितों को कड़ाके की ठण्ड से राहत दिलाये जाने के उद्देश्य से सआदत इण्टर कालेज में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी ने तहसीलदार नानपारा रविकान्त द्विवेदी व नायब तहसीलदार बलहा के साथ उपस्थित 30 ग्रामवासियों को कम्बल का वितरण किया। एसडीएम ने कहा कि कोई भी ज़रूरतमन्द व्यक्ति ठंड से प्रभावित न हो इसके शासन व जिला प्रशासन के नेतृत्व में तहसील प्रशासन पूरी तरह से सजग एवं तत्पर है। उन्होंने तहसील प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया कि शीतलहर के दौरान निरंतर सर्वे कर वास्तविक जरूरतमंदों को चिन्हित कर उन्हें समय से सहायता उपलब्ध करायी जाय। सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि वितरण कार्य पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ किया जाए। 

                 

No comments: