Apr 23, 2023

होटल एवं मैरिज हाल के शौचालय में हिडेन कैमरे लगाकर बनाई जाती थी महिलाओं की न्यूड वीडियो

लखनऊ - मेरठ के परतापुर थानाक्षेत्र अन्तर्गत मैरिज हॉल में हिडेन कैमरे से महिलाओं की न्यूड वीडियो बनाने का खुलासा हुआ है। मामला खुलने पर महिलाओं ने जमकर हंगामा काटा।
जिले के परतापुर थानाक्षेत्र में बिजली बंबा बाईपास स्थित सेलिब्रेशन वैली होटल एवं मैरिज होम के शौचालय और कमरे में हिडेन कैमरे मिलने से हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के ।उताबिक यहां पर कैमरे छिपाकर महिलाओं की न्यूड वीडियो बनाई जा रही थी। शनिवार रात को आयोजित एक शादी समारोह के दौरान इस बात का खुलासा हुआ। इसके बाद वहां मौजूद महिलाओं ने जमकर हंगामा काटा।
मामले की सूचना पर ब्रह्मपुरी पुलिस मौके पर पहुंची और होटल के मैनेजर को हिरासत में लेकर पूंछतांक्ष शुरू कर दी। वहीं होटल मालिक ने खुद को शहर से बाहर बताया। सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर  हंगामा किया। आरोप है कि महिला शौचालयों में पारदर्शी शीशे लगाये गये थे जिनके माध्यम से महिलाओं की वीडियो बनाई जा रही थी। वहीं  होटल के कमरों में भी दीवारों में  छेद मिले। जहां से महिलाओं की वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग का धंधा चलता जारी था।

No comments: