Apr 23, 2023

चुनाव में चेयरमैन उम्मीदवार को लेकर किन्नरों में मारपीट,कई जिलों के किन्नर इक्कठा

लखनऊ - खबर प्रदेश के मऊ जिले से है,जहां नगर पालिका प्रत्याशी के विरोध को लेकर किन्नर आपस में भिड़ गए। खूब नारेबाजी हुई और फिर गाली गलौज और मारपीट हुई।किन्नर शहर कोतवाली पहुंचे और शिकायत कर न्याय की मांग की। देखते ही देखते वहां कई जिलों के किन्नर आ गए।

No comments: