शाहजहांपुर से महापौर चुनाव में सपा की घोषित प्रत्याशी अर्चना वर्मा ने रविवार को भाजपा का दामन थामकर समाजवादी पार्टी को तगड़ा झटका दिया । द्वितीय चरण के नामांकन के अंतिम दिन अर्चना वर्मा के भाजपा में जाने से समाजवादी पार्टी हतप्रभ है। अर्चना वर्मा ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और कबीना मंत्री सुरेश खन्ना की मौजूदगी में लखनऊ में भाजपा कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ली। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पत्रकारों से कहा, ''अर्चना सपा से खुश नहीं थीं। इसलिए अब उन्होंने सही जगह चुनी है। "
अर्चना वर्मा सपा सरकार में मंत्री रहे राममूर्ति वर्मा की बहू हैं। सपा सरकार में शाहजहांपुर में पत्रकार को जला देने के मामले में मंत्री राममूर्ति वर्मा पर गंभीर आरोप लगे थे। आज उनके ससुर राममूर्ति वर्मा की दूसरी पुण्यतिथि भी थी। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने से पूर्व उन्होंने अपने ससुर की फूल-माला अर्पित कर श्रद्धांजलि भी दी।
No comments:
Post a Comment