आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।।शिक्षा क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत ग्राम मधईपुर कुर्मी के मजरा पूरे राममिलन शुक्ल स्थित माताप्रसाद शुक्ला सरस्वती शिशु मंदिर मे आयोजित स्मार्ट क्लास उद्घाटन एवं परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कन्हैया लाल इंटर कॉलेज के प्रवक्ता व क्षेत्रीय विधायक के बड़े भ्राता डॉ0 मनमोहन सिंह एवं विद्यालय के संरक्षक पूर्व बीआरसी हुकुम सिंह ने माता सरस्वती के चित्र पर पुष्प माला अर्पित करते हुये दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। इस दौरान विद्यालय में उपस्थित छात्र छात्राओं को रिजल्ट वितरित किया गया। रिजल्ट पाकर छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
वहीं मुख्यातिथि डॉ0 मनमोहन सिंह ने अपने वक्तव्य में उपस्थित छात्र छात्राओं,अभिभावकों से कहा कि शिक्षा मानव जीवन का एक अभिन्न अंग है। इसलिये सभी को शिक्षित रहना जरूरी है।उन्होंने कहा कि परम् श्रधेय गुरुजी का एक सपना था कि गाँव के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा प्रदान की जाये।उसी सोंच के तहत उन्होंने गाँव मे विद्यालय की स्थापना कर आस पास के लोंगो से मिलकर अपने बच्चों को शिक्षा अर्जन करने हेतु विद्यालय भेजने की अपील किया। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में सिर्फ शिक्षा ही नही संस्कार भी दिए जाते है।जैसे बड़ो का आदर सम्मान करना,साफ सफाई की तरफ ध्यान रखना,समय से नियमित रूप से विद्यालय आना जैसे विभिन्न विन्दुओं की जानकारी तथा उस पर अमल करना सिखाना अनिवार्य रूप से प्राथमिकता दी जाती है।
परसपुर विकासखंड के हिंदी विषय के एआरपी बृजेश सिंह सामाजिक विषय के एआरपी मनोज प्रबंधक आर एन पांडे हॉस्पिटल सत्यवचन शुक्ला पारिवारिक सदस्य रूप जी, दुर्गा प्रसाद गोस्वामी एवं अभिभावक रितेश,राजू जी सहखंड कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार शुक्ला प्राचार्य आशीष पाण्डेय, आचार्य सिद्धांत जी आचार्या गोल्डी शुक्ला, अंजली सिंह ,कविता सिंह ,आस्था शुकला आकांक्षा सिंह आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment