Apr 19, 2023

सरयू नदी की सफाई में सरयू डिग्री कालेज के एनसीसी कम्पनी की सराहनीय पहल

पुनीत सागर अभियान के तहत एनसीसी कैडेटों ने दिनाक 19 अप्रैल दिन बुधवार   को प्रात 10 बजे सरयू नदी घाट पर साफ सफाई की एवं स्वच्छता जागरूकता रैली निकालकर इस अभियान को संपन्न किया गया। सागर पर्यावरण संरक्षण हेतु भारत सरकार द्वारा संचालित पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत  सरयू डिग्री कॉलेज  के  एनसीसी कंपनी द्वारा कटरा घाट स्थित सरयू तट पर साफ सफाई किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर बी सिंह ने जन जागरूकता के रैली निकाली लोगों से अपील किया कि किसी भी नदी‌‌,पोखरेऔर तालाब में कोई  कूड़ा कचरा न डाले  और भारत सरकार द्वारा संचालित स्वच्छता अभियान को लेकर लोगों को सजग किया और उनकी जिम्मेदारी बताई | कार्यक्रम को सफल बनाने में ANO लेफ्टिनेंट डॉ दीपक श्रीवास्तव  सीनियर अंडर  ऑफिसर बृजेश प्रताप सिंह  अंडर ऑफिसर धन कुमार यादव आदि  कैडेट्स मौजूद रहे।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह

No comments: