डीएम चम्पावत से डीएम बहराइच ने की वार्ता
दुर्घटना में घायल हुए जनपदवासियों का जाना हाल
बहराइच । पूर्णागिरी मेले में दर्शनार्थियों की टनकपुर ठूलीगाड स्टैंड पर बस की चपेट में आने से हुई जनहानि पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के आत्मा की शांन्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। डीएम डॉ. चन्द्र ने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ लाभ की ईश्वर से कामना की है। उल्लेखनीय है कि घटना का समाचार मिलते ही जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने जनपद चम्पावत (उत्तराखण्ड) के जिलाधिकारी से मोबाइल पर वार्ता कर घायलों का कुशल क्षेम जाना तथा घायलों को सकुशल जनपद बहराइच भेजवाये जाने का भी अनुरोध किया।
No comments:
Post a Comment