मां सरघाट की महिमा अपरंपार है। नवरात्र पर्व पर श्रद्धालु कपूर, अगरबत्ती, चुनरी, नारियल आदि पूजन सामग्री लेकर चढ़ावा चढ़ाए। नवरात्र पर्व पर मन्दिर परिसर मे दुकाने सजी हुई है । जहा श्रद्वालुजन दर्शन के दौरान चुनरी और प्रसाद खरीद कर मां को चढ़ाते है। रुधौली नगर पंचायत स्थित मां सरघाट देवी मंदिर सिद्धपीठ पौराणिक मंदिर है। मां सरघाट देवी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करती हैं। दूरदराज से आने वाले मां के भक्तों की मनोकामना पूर्ण हो जाती है। नगर पंचायत के विष्णू पाण्डेय मनोज श्रीवास्तव राजकुमार सोनी रानू पाण्डेय अरविन्द कुमार गुप्ता सहित आदि लोगो ने बताया कि मां सरघाट मंदिर की महिमा अपरम्पार है। श्रद्धालूओ की मनोकामना पूर्ण हो जाती है।
मां गायत्री जी के मन्दिर पर श्रद्धालुओ की भीड़
वही चैत्र नवरात्र पर्व को लेकर रुधौली क्षेत्र के खरदेऊरा स्थित मां गायत्री जी के मन्दिर पर श्रद्धालुओ की भीड़ रही। जबकि करही स्थित माता जी के स्थान पर महिलाओं ने पूजन अर्चन कर अपनी मनोकामना पूर्ण किए। मन्दिर परिसर में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।
रुधौली बस्ती से अजय पांडेय की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment