Mar 24, 2023

माटी कला बोर्ड के सदस्य ने शिल्पकारों को किया पुरस्कृत

बस्ती। में जिला खादी ग्रामोद्योग कार्यालय परिसर में माटी कला से जुड़े शिल्प कारों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड के सदस्य हरीलाल प्रजापति ने बस्ती के हस्त शिल्पकार सतीश चन्द्र को प्रथम पुरस्कार 15 हजार, सिद्धार्थनगर के अवधेश कुमार को द्वितीय पुरस्कार 12 हजार, संतकबीरनगर के राजेन्द्र कुमार को तृतीय पुरस्कार 10 हजार का चेक दिया।  

        माटी कला बोर्ड के सदस्य हरीलाल प्रजापति ने कहा कि सरकार द्वारा माटी कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बोर्ड का गठन किया गया है। प्रजापति समाज के लोग अपनी बेहतरीन कला का प्रयोग कर मिट्टी की मूर्तियां, बर्तन सहित विभिन्न आकर्षक कृति बनाकर बेहतरीन शिल्प का निर्माण कर सकते हैं। शिल्पकार इससे अपनी आर्थिक आय के साथ अपना नाम और यश भी प्राप्त कर सकते है।  

जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव ने कहा कि शासन द्वारा कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिल्पियों का चयन कर पुरस्कृत किए जाने से प्रजापति समाज में माटी कला के प्रति काफी जागरूकता बढ़ी है। लोग हस्तकला का प्रयोग कर स्वरोजगार के प्रति उन्मुख हैं। जिले के प्रतिष्ठित शिल्पकार एवं कला शिक्षक आलोक शुक्ल ने कहा कि कला को विज्ञान से जोड़ने की आवश्यकता है। माटी कला से जुड़े सभी लोगों से अपील किया कि कला में परम्परागत प्रगति के साथ नवीनता का प्रयोग अवश्य करें।  

समूह को दी गई दीया मेकिंग मशीन
इस दौरान कुम्हारी शिल्पकला समिति को सामूहिक रूप से 48 हजार रुपए की दीया मेकिंग मशीन दिया गया। दीया मेकिंग मशीन समूह में शामिल बनकटी ब्लाक के सतीश कुमार, राम सुधार, दिलीप कुमार, राम चन्द्र, सॉऊघाट के राहुल कुमार, सिंघासन, नीतू प्रजापति, बहादुरपुर के गिरजाशंकर, बस्ती सदर के श्याम प्रसाद , संतलाल ने प्राप्त किया। उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, ग्रामोद्योग अधिकारी बस्ती पीएन सिंह, सिद्धार्थनगर के ग्रामोद्योग अधिकारी शिवदत्त, संतकबीर नगर के ध्यानचन्द, महेन्द्र यादव, जितेन्द्र बहादुर सिंह, राकेश कुमार, रीता देवी, सतीश सहित माटी कला से जुडे़ शिल्पकार उपस्थित रहे।  


           रुधौली बस्ती से अजय पांडय की रिपोर्ट 

No comments: