Mar 25, 2023

ब्रेकिंग - बड़ी कार्यवाही,गृहकर बकाये पर इंटीग्रल विश्वविद्यालय सील

 लखनऊ - गृहकर के 5.26 करोड़ रुपये जमा न करना बहुत भारी पड़ गया। शुक्रवार को कुर्सी रोड स्थित इंटीग्रल विश्वविद्यालय सील कर दिया गया। नगर निगम की टीम द्वारा इसके साथ ही शहर में 20 और व्यावसायिक भवनों को सील किया है। बताया जा रहा है कि इंटीग्रल यूनिवर्सिटी सील न की जाये, इसे लेकर अधिकारियों पर दबाव भी रहा, लेकिन 31 मार्च तक गृहकर बकाया वसूली का लक्ष्य पूरा करने को लेकर हो रही सख्ती के चलते यह कार्रवाई की गई। विश्वविद्यालय का ऑफिस और मेन गेट तो सील किया गया, लेकिन कुछ गेटों को छोड़ दिया गया, सील

No comments: