रिसिया थाना परिसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, उप जिला अधिकारी व क्षेत्राधिकारी तथा थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह की मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक संपन्न
 |
बहराइच आज रिसिया थाना परिसर में त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए पुलिस अधीक्षक बहराइच प्रशांत वर्मा के निर्देश अनुसार जिले के थाना रिसिया परिसर में पीस कमेटी की बैठक की गई जिसका मुख्य उद्देश हिंदू तथा मुस्लिम दोनों धर्म के त्योहारों को शांतिपूर्वक व सफल संपन्न हो सके इसी क्रम में आज थाना रिसिया में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में मौजूद अप्पर पुलिस अधीक्षक नगर, उप जिला अधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने जनमानस को संदेश दिया कि किसी भी कीमत पर माहौल को खराब करने वाले बक्से नहीं जाएंगे हमारी समस्त पुलिस टीम और के साथ है कृपया आप सभी लोग पुलिस का सहयोग करें थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह के नेतृत्व में सभी क्षेत्र के धर्मगुरु प्रधानों और समाजसेवियों के साथ बैठक की गई बैठक को संबोधित करते हुए कहां की जो भी अराजक तत्व समाज में दखल डालने की कोशिश करेगा उसको पुलिस के द्वारा दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी इस पर हमारे विशेष नजर रहेगी क्षेत्र के सम्मानित लोगों से अपील है कि अपने क्षेत्र के अराजक तत्वों को चिन्हित करें और हमें समय पर सूचना दें जिससे कोई समाज में दूसरी वातावरण ना पहले इस मौके पर मौजूद क्षेत्र के तमाम *प्रधान गण*ननकू सिंह प्रधान निजामुद्दीन कृष कुमार आर्य बबलू प्रधान कलीम खान रामनिवास असलम खान क्षेत्र के सम्मानित समाजसेवी जय प्रकाश अग्रहरि मंजू गुप्ता शिव गोपाल साहू मनमोहन लाल, एवम् पुलिस टीम राममिलन साहनी विजय वर्मा बुधिराम इंद्रेश यादव पवन कुमार अरविंद कुमार दीपक सिंह चंद्रशेखर प्रजापति जगन्नाथ यादव विजय यादव सुजीत सिंह विक्रम सिंह श्रीकांत यादव प्रिंस दीपक सिंह राजेश यादव राधेश्याम भारती जितेंद्र गौड़ समस्त पुलिस स्टाप व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment