Mar 8, 2023

मूंजा काटने को लेकर हुई मारपीट में मुकदमा दर्ज

मूंजा काटने को लेकर हुई मारपीट में मुकदमा दर्ज

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।।स्थानीय थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत छितौनी डेहरास निवासी उमाशंकर सिंह पुत्र ओंकार सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसका खेत ग्राम उधौरा डेहरास में है जहाँ पर मुंजा काटने के विवाद को लेकर मंगलवार को दिन में तकरीबन साढ़े ग्यारह बजे विपक्षीगणों ने पीड़ित के खेत के पास आकर गाली गलौज देते हुए मुक्का थप्पड़, लात घूंसा से पिटाई शुरू कर दिया।पीड़ित द्वारा शोरगुल करने पर विपक्षीगण जानमाल की धमकी देते हुए चले गये।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर सत्यनरायन यादव उर्फ बड़कऊ व ललई यादव पुत्रगण गंगाप्रसाद के विरुद्ध मारपीट की धारा 323/504/506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
       इस बावत प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सरोज ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर दो लोंगों के विरुद्ध विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जाँच उपनिरीक्षक दीवान चन्द रावत को सौप दी गयी है।

No comments: