Mar 23, 2023

बस्ती में नोटिस देकर पूरी की गई औपचारिकता

बस्ती। जिले में चिह्नित 93 निष्क्रिय आशाओं को निर्देश बाद भी न हटाए जाने पर डीएम प्रियंका निरंजन ने नाराजगी व्‍यक्‍त की। बीडीओ एवं एमओआईसी को नियमानुसार कार्रवाई कर निष्क्रिय आशाओं को हटाकर नई आशा की भर्ती करने के लिए निर्देशित किया है।  

           कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम ने पाया कि चिह्नित निष्क्रिय आशाओं को नोटिस तो दी गई। लेकिन नोटिस के बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस पर नाराजगी व्‍यक्‍त करते हुए उन्‍हे हटाए जाने का निर्देश दिया। कहा कि 117 आशा, आईसीडीएस की 32 सुपर वाइजर आशाओं के कार्यो की निगरानी करें।  

डीएम ने समीक्षा में पाया कि पर्याप्त संख्या में अस्पतालों के निरीक्षण नहीं हो रहे हैं। माह में कुल 14 निरीक्षण पाए गए। सभी एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ, एसआईसी जिला अस्पताल को निरीक्षण करने का निर्देश दिया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत टीम द्वारा चिह्नित बच्चों का इलाज न होने पर असंतोष व्यक्त की।

सभी मातृ मृत्यु का आडिट नहीं हुआ है। माता एवं बच्चे का विवरण दर्ज करने वाला एमसीपी कार्ड पिछले 6 माह से उपलब्‍ध नहीं है। यूरीन किट, नई पहल किट, कैल्शियम भी उपलब्ध नहीं हैं। सीएमओ को निर्देशित किया कि इन आवश्यक चीजों की समय से व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। निर्देश दिया कि प्रत्येक डिलेवरी प्वाइंट पर डिजिटल मशीन उपलब्ध कराएं। 1998 छूटे हुए बच्चों का पेण्टा-1 टीका तत्काल लगवाना सुनिश्चित करें।  

          रुधौली बस्ती से अजय पांडेय की रिपोर्ट 

No comments: