Mar 23, 2023

बस्ती में बुजुर्ग की तालाब में मिली लाश

बस्‍ती। के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पैंड़ा खरहरा के पुरवा पचदेऊरी के ताल में एक बुजुर्ग का शव पडा देख लोगों ने शोर मचाया। शव की पहचान ग्राम पंचायत केशवारा के पुरवा तेनुआ निवासी भागीरथी (72) वर्ष के रूप में हुई। सूचना पर पहुंची वाल्‍टरगंज पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेते हुए पंचनामा कर पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा।  

         परिजनों के अनुसार वाल्‍टरगंज थाना क्षेत्र के तेनुआ गॉव निवासी भागीरथी उल्टी दस्त से पीड़ित थे। बुधवार की दोपहर बाद वह दवा लेने के लिए परसा चौराहे पर जाने की बात कहकर निकले थे। देर शाम तक जब घर वापस नहीं लौटे तो पत्नी सूरसती ने परेशान होकर बेटे जोखन प्रसाद से उनके अब तक घर वापस न लौटने की जानकारी दी।  

इसके बाद बेटा गांव के कुछ लोगों के साथ देर रात्रि तक उन्‍हे ढूढ़ता रहा, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। गुरूवार को दिन में करीब 8 बजे कुछ लोग पचदेऊरी ताल की ओर गए तो वहां पेट के बल एक शव पानी में पड़ा देख शोर मचाया। इस बीच अपने पिता को ढूढते हुए जोखन प्रसाद भी वहां पहुँचा, शव को पलट कर देखा तो अपने पिता भागीरथी के रूप में पहचान की। इसकी सूचना पुलिस को देते हुए वह पिता के शव को लेकर घर चला आया। सूचना पर पहुंची वाल्टरगंज पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पंचनामा बाद पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा।  

मौत का कारण स्पष्ट
भागीरथी की मौत से उनकी पत्नी सूरसती, बेटा जोखन प्रसाद, शादीशुदा बेटी धनसीरा, सुखराजी, बहू लीलावती, नाती रोहित, सनी, किशन, नतिनी शालू का रो-रोकर बुरा हाल है। वाल्‍टरगंज थाने के एसआई देवीशरण यादव ने बताया कि शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा गया हैं। मृतक के शरीर पर जाहिर तौर पर कहीं चोट के निशान नहीं मिले हैं। पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल पाएगा।   

           रुधौली बस्ती से अजय पांडेय की रिपोर्ट 

No comments: