पेंशन के लिए निराश्रित महिलाओं से आवेदन आमंत्रित
बहराइच। जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित निराश्रित महिला पेंशन (विधवा पेंशन) योजना के तहत इच्छुक निराश्रित महिलाएं एसएसपीवाई डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन पोर्टल पर आनलाइन आवेदन कर पेंशन का लाभ प्राप्त कर सकती है। श्री सिंह ने बताया कि इच्छुक निराश्रित महिलाएं पति का मृत्यु प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण-पत्र, मोबाइल नम्बर, 01 अदद फोटो एवं आईएफएससी कोड अंकित बैंक पासबुक की छाया प्रति के साथ आनलाइन आवेदन कर सकती हैं। श्री सिंह ने बताया कि आवेदन करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर निराश्रित महिलाएं कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला प्रोबेशन अधिकारी, बहराइच के कार्यालय के का संख्या 19 से किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकती हैं।
No comments:
Post a Comment