Feb 24, 2023

कर्नलगंज: कमरों में बाहर से कुंडी लगाकर की खूब लूटपाट,घेराबंदी पर की फायरिंग,गोली लगने से दो गंभीर,रेफर

 

करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में बदमासों ने खूब उत्पात मचाया और ग्रामीणों की घेरा बंदी में फंसने पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। जिसमें दो लोगो को गोली लग जाने से भगदड़ मच गई और मौका पाकर बदमास भाग निकले। पूरा मामला क्षेत्र के धमसडा गांव का है। मिली जानकारी के मुताबिक हरित मिश्रा के घर रात्रि में चोरों ने धावा बोलकर तबाही मचा दी। पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक चोरों ने घर में घुसकर जिसमें लोग सो रहे थे उन कमरों में कुंडी बंद कर खूब लूट पाट किया । लोगो के हल्ला गोहर पर दौड़े ग्रामीणों से घिर जाने पर चोरों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसमें सिद्धांत और सुशील को गोली लग गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए इधर मौका पर बदमास फरार हो गए। घायलों को सीएचसी लाया गया, जहां से उन्हे गोंडा भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि सिद्धांत की हालत नाजुक होने पर उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ ही पहुंची एसओजी टीम मौके पर तहकीकात में जुटी है।

No comments: