Breaking





Feb 8, 2023

भूमि धोखधड़ी प्रकरणों में जालसाजी व फर्जी बैनामा मामले में अभियुक्तों के घरों की एसआईटी ने ली तलाशी

गोण्डा - विदित हो कि जनपद गोण्डा में फर्जी बैनामो एवं वसीयतों के प्रकरणों के आने के बाद जनपद स्तर पर भी एसआईटी का गठन किया गया था जनपद स्तर पर एसआईटी के द्वारा भी कतिपय विवेचनाएं की जा रही हैं | जिस क्रम में मुकदमा अपराध संख्या-240/16 थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा जिसकी विवेचना एसआईटी द्वारा की जा रही है, में पूर्व मे गिरफ्तार कर जेल भेजे गये 04 अभियुक्त- 1.बृजेश कुमार अवस्थी पुत्र मुरलीधर अवस्थी 2.अनिल कुमार सिंह पुत्र वीरेन्द्र बहादुर सिंह 3. राकेश त्रिपाठी पुत्र अरनिमापति त्रिपाठी 4.महेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र सुखपाल सिंह के निवास स्थान जो कुल 06 हैं में आज तलाशी अभियान चलाया गया | यह तलाशी मा0 न्यायालय के द्वारा निर्गत वारण्ट के अधीन की गय़ी | इस तलाशी अभियान में कुल 06 टीमें गठित की गयीं थी,जिनके द्वारा 06 अलग-अलग स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया है व विवेचना से सम्बन्धित महत्वपूर्ण अभिलेख आदि सीज किय़े जा रहे हैं |  यह कार्यवाही स्वतंत्र गवाहों के समक्ष की जा रही है औऱ इस पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग आदि भी की गयी है |

No comments: