Breaking






Feb 1, 2023

वित्तमंत्री ने पेश किया बजट, त्रुटिपूर्ण उच्चारण पर मुस्कुराते नजर आए गडकरी -तोमर ,लगे मोदी मोदी के नारे।

लगभग 8 वर्षों के बाद भारत सरकार द्वारा आखिरकार आयकर छूट की सीमा में बढ़ोतरी की गई। वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतरमण ने कहा कि नवीन कर प्राविधानों के तहत 7 लाख तक की आय पर अब कोई टैक्स नहीं देना होगा।

तकरीबन 1 घंटा 27 मिनट के व्याख्यान में सीतारमण ने गरीबों के लिए बड़ी घोषणाएं की उन्होंने कहा कि गरीबों को मुफ्त अनाज की योजना एक वर्ष के लिए बढ़ायी जा रही है। देश में 50 नए एयरपोर्ट और हेलिपैड भी बनाए जाने की योजना है। युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए 30 इंटरनेशनल स्किल सेंटर्स बनेंगे। रेलवे के खर्च के लिए 2.40 लाख करोड़ दिए गए हैं। लघु एवं मध्यम सूक्ष्म उद्योग को 9 हजार करोड़ की क्रेडिट गारंटी और ऊर्जा सुरक्षा के लिए 35 हजार करोड़ रुपए जैसे बड़े ऐलान किया गया है 

निर्मला सीतारमण ने कृषि, शिक्षा, गरीबों के लिए अहम ऐलान किए गए। सुधार के गंभीर कदमों का जिक्र किया और इस दौरान एक मजेदार लम्हा भी आया। स्क्रैप पॉलिसी का जिक्र कर रही थीं। पहले कहा- ओल्ड पॉलिटिकल व्हीकल हटाए जाएंगे... फिर बोलीं- सॉरी...सॉरी, ओल्ड पॉल्यूटेड व्हीकल्स को हटाएंगे।
इस उच्चारण पर परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर मुस्कुराते हुए नजर आए

 रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपए का बजट दिया गया है। इन्वेस्टमेंट खर्च को 33% बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपए किया जा रहा है।

• सीनियर सिटीजन्स के लिए सेविंग्स एकाउंट में रखी जाने वाली रकम की लिमिट 4.5 लाख रुपए से बढ़ाकर 9 लाख रुपए की जाएगी।

महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी। इसमें महिलाओं को 2 लाख रुपए की बचत पर सालाना 7.5% ब्याज मिलेगा।

इस दौरान कुछ सांसदों ने मेज थपथपाते हुए मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए नजर आए।

No comments: