Feb 21, 2023

आटो बुक कराकर उसी आटो चालक के साथ की लूटपाट,ग्रामीणों ने दौड़ा कर पकड़ा

 

 


गोंडा-पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने जनपद मे अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए थे।

 उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा लूट करने के आरोपी अभियुक्त मयंकर तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त ने दिनांक 20.02.2023 को अपने साथी अभियुक्तों के साथ मिलकर वादी अमित कुमार शुक्ला का बैट्री रिक्शा मल्लापुर चौराहे से तिर्रेमनोरमा जाने हेतु बुक किया था कि रास्ते में अवैध असलहा का प्रयोग करते हुए वादी के साथ लूटकर 10,500 रूपये व एक मोबाइल फोन लेकर भाग रहे थे कि वादी व आस-पास के लोगो द्वारा अभियुक्त मयंकर तिवारी को पकड़ लिया गया था तथा मौके से 02 साथी अभियुक्त फरार हो गए थे। अभियुक्त के विरूद्ध थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त

01. मयंकर तिवारी पुत्र राम वकील तिवारी नि0 कंचनपुर फरेन्दा शुक्ल थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग

01. मु0अ0सं0-83/23, धारा 394,411 भादवि0 थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।

No comments: