Jan 10, 2026

प्रेस वार्ता के बाद प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने जरूरतमंदों को वितरित किये कंबल




गोण्डा - उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने शनिवार को प्रेस वार्ता के उपरांत जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। कड़ाके की ठंड को देखते हुए यह वितरण कार्यक्रम मानवीय संवेदना के तहत आयोजित किया गया, जिसमें गरीब व असहाय लोगों को राहत प्रदान की गई।

कंबल वितरण के दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्गों की सहायता के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है। ठंड के मौसम में किसी भी व्यक्ति को असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन को पूरी तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे, यही सरकार की प्राथमिकता है। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर राहत और संतोष दिखाई दिया। इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

No comments: