Breaking






Jan 23, 2023

गैस सिलेंडर फटने से किशोरी की मौत दो गंभीर घायल, तीन मकान जमींदोज,मलबा हटाने को बुलानी पड़ी जेसीबी।


 बहराइच जनपद के मोतीपुर थाने के झाला गांव में सोमवार दोपहर में  शब्बीर की बेटी 17 वर्षीय निशां रसोई में गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी। इसी दौरान पाइप लीकेज होने की वजह से सिलेंडर में आग लग गई जिसके चलते निशां की मौके पर ही मौत हो गई। और शब्बीर का पूरा मकान सिलेंडर में विस्फोट होने से ढह गया। पड़ोस के शफीक व जलील के मकान के कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। शफीक की तीन बेटियां 20 वर्षीय मेहनाज, 18 वर्षीय शहनाज, 13 वर्षीय किताब्बुन इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई। धमाके की गूंज लगभग एक किमी की परिधि में लोगों को सुनाई दी। जिस वजह से स्थानीय ग्रामीण भयभीत हो गए। जिसने भी सुना वह बाल्टी लेकर घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़ा । स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह पुलिस दल -बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस घायलों को मोतीपुर सीएचसी लाई जिनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मिहीपुरवा के उपजिलाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए क्षतिग्रस्त मकानों का मलबा हटाने के लिए जेसीबी मंगाई गई है। थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया

No comments: