Jan 21, 2023

योग से बनेंगे निरोग : बी ई ओ फखरपुर

 योग से बनेंगे निरोग : बी ई ओ फखरपुर

बहराइच/फखरपुर आजादी के अमृत महोत्सव पर G-20 के तहत विकासखंड फखरपुर के परिषदीय विद्यालयों में आज शनिवार को योग कार्यक्रम जिलाधिकारी बहराइच डॉक्टर दिनेश चंद्र एवम् जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच अव्यक्त राम तिवारी के निर्देशानुसार एवं खंड शिक्षा अधिकारी फखरपुर जगन्नाथ यादव के मार्गदर्शन एवम् शिक्षकों के सहयोग से  किया गया।योग कार्यक्रम के लिए 6 नोडल सेंटर बनाए गए जिसमें 13 न्याय पंचायत के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

नोडल सेंटरों की निगरानी एवं व्यवस्था के लिए 26 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए। साथ ही साथ कार्यक्रम की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कराई गई। टिट्टिभासन एवम् शीर्षासन में नोडल सेंटर प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर कला, उच्च प्राथमिक गजाधरपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय कोदही,उच्च प्राथमिक विद्यालय सिरौली कला,उच्च प्राथमिक विद्यालय कोठवल कला, उच्च प्राथमिक विद्यलय शरदपारा एवम् उच्च प्राथमिक विद्यालय बमियारी में विकासखंड के 13 न्याय पंचायतों के 200 से अधिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और सभी बच्चों ने यह संकल्प लिया कि हम गांव में सभी को योगासन के महत्व को समझाएंगे एवम् योग करने के लिए प्रेरित करेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जूनियर शिक्षक संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ तथा शिक्षामित्र एवं अनुदेशक संघ सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपना योगदान दिया।

No comments: