लखनऊ - श्रीराम चरित मानस को लेकर विवादित बयान बाजी में समाजवादी पार्टी नेता अब फंसते नजर आ रहे हैं। उनके इस विवादित बयान पर शिवेंद्र मिश्रा ने हजरतगंज कोतवाली में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली हजरतगंज में दर्ज कराए गए मामले में शिवेंद्र मिश्रा पुत्र अशोक मिश्रा निवासी 284/84 चित्ताखेड़ा, ऐशबाग थाना थाना बाजार खाला लखनऊ द्वारा कहा गया है कि मुझे टीवी न्यूज चैनलो समाचार पत्रो तथा सोशल मीडिया से यह ज्ञात हुआ है कि कल दिनांक 22/01/2023 को समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या द्वारा रामचरितमानस पर अभद्र एवं आपतिजनक टिप्पणी की गयी है, तथा यह कहा गया है, कि यह ग्रन्थ बकवास है, इस पर तत्काल प्रतिबंध लगा देना चाहिए, तथा ऐसे वक्तव्य दिये गये है, जो समाज को धर्म एवं जाति में विभाजित करने वाले है, तथा एक दूसरे के प्रति घृणा पैदा करने वाले है, स्वामी प्रसाद मौर्या की इस आपत्तिजनक टिप्पणी से हिन्दू धर्मावलम्बी आहत है तथा लोगो में काफी आक्रोश है, इनके इस कथन को टीवी चैनल एवं समाचार पत्रो में प्रमुख रूप से प्रकाशित भी किया गया है। मामले में शिवेंद्र मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने स्वामी प्रसाद मौर्या के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
Jan 24, 2023
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment