Breaking





Jan 5, 2023

निर्माण कार्यो को समय से पूर्ण कराये कार्यदायी संस्था: डीएम

 निर्माण कार्यो को समय से पूर्ण कराये कार्यदायी संस्था: डीएम 


बहराइच। विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के 50 लाख से अधिक लागत की निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान कार्यदायी संस्था सी एण्ड डीएस, सीएलडीएफ एवं वक्फ विकास निगम प्रतिनिधि अनुपस्थित पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। बैठक में निर्देश दिये गये कि पूर्ण परियोजनाओं को यथाशीघ्र प्रशासकीय विभाग को हस्तगत करा दें ताकि परियोजनाओं को जन उपयोग में लाया जा सके। डीएम व सीडीओ ने यह भी निर्देश दिया कि प्रशासकीय विभाग निर्माणाधीन परियोजनाओं के प्रगति की अपने स्तर से समीक्षा करते रहे तथा स्थलीय निरीक्षण कर निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ समय से परियोजनाओं को पूर्ण कराना सुनिश्चित कराये। बैठक के दौरान बृहद गौ संरक्षण केन्द्र चफरिया, मोहरनियां, चर्दा व अचौलिया के निर्माण कार्यो के प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये गये कि एक सप्ताह से दस दिवस में निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य पूर्ण कराने तथा राजकीय हाईस्कूल, भगतापुर, बहोरियापुर एवं मुस्तफाबाद में निर्मित शौचालय ब्लाक को एक सप्ताह में हस्तानान्तरण करने के कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये गये। इसके अलावा महाराजा सुहेलदेव स्मारक स्थल की वाउण्ड्रीवाल के निर्माण कार्य को दस दिवस में पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार अन्य निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये गये कि निर्माण कार्य को निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ समयबद्धत्ता से पूर्ण कराये। प्रशासकीय विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि समय-समय पर परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण के प्रगति व गुणवत्ता की आख्या भी उपलब्ध कराये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एस.के सिंह, डीएसटीओ डॉ अर्चना सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे। 

ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः

No comments: