Breaking






Jan 7, 2023

परिजनों ने नहाने के लिए दबाव डाला तो बालक ने पुलिस को बुला लिया, पसंदीदा तरीके से बाल भी नहीं कटवाने पर था आक्रोशित।

हापुड़ जिले में पुलिस की टीम उस समय असमंजस में पड़ गयी जब गांव में एक नौ साल के बच्चे ने 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को बुला लिया,  पुलिस जब उसके घर पहुंची तो उनको समझ में नहीं आ रहा था कि इस बालहठ को शांत करके वह अपनी हंसी कैसे रोके. जब पुलिस बच्चे के घर पहुंची और उसको पूरा घटनाक्रम पता चला, तो डायल 112 के दल को हंसी आ गई. बच्‍चे को दरअसल अपनी मां से शिकायत थी क्योंकि उसकी मां ने इतनी ठंड में उसे नहाने के लिए बोल दिया था.

हापुड़ में पुलिस एक कॉल आने के बाद जब गांव में पहुंची तो जानकारी मिली कि ये कॉल एक नौ साल के बच्‍चे ने की थी. बच्‍चे ने अपने माता-पिता से क्षुब्ध होकर पुलिस को

कॉल की थी, उसे शिकायत थी कि पहले माता पिता ने मेरे पसंदीदा तरीके से मुझे बाल नहीं कटवाने दिए और अब इतनी भीषण ठंड में मुझ पर नहाने के लिए दबाव डाल रहे हैं. माता-पिता बच्चे को बार बार नहाने पर जोर दे रहे थे, इसलिए बच्‍चे ने 112 नंबर पर फोन करके पुलिस बुला ली। पुलिस को पूरा मामला पता चला तो  एक क्षण के लिए उनकी हंसी भी नहीं रुक पायी परंतु बाद में उन्होंने बच्चे को अच्छे समझाया और ये भी बताया कि माता पिता तुम्हारे भले के लिए ऐसा कह रहे हैं क्योंकि नहाने की वजह से शरीर स्वस्थ रहता है. बच्चा किसी तरह पुलिस के समझाने बुझाने पर मान गया एक बार यह खबर जिसने भी सुनी उसका हंस हंसकर बुरा हाल हो गया। यदि आप भी अपने बच्चों को नहाने के लिए जोर दबाव दें रहे हैं तो एक बार विचार अवश्य करें और मोबाइल फोन बच्चों की पहुंच से दूर रखें हे


(चित्र संकेतात्मक)

No comments: