Jan 20, 2023

ब्लांइड मर्डर का प्रदाफास,2 आरोपी गिरफ्तार


गोण्डा - बीते 16 जनवरी को वादी शमीम अहमद उर्फ गुड्डू ने सूचना दिया की उसके भाई मो0 वसीम उर्फ बब्लू का किसी ने हत्या कर शव को सड़क के किनारे फेक दिया है। घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में घटना का सफल अनावरण हेतु टीमें गठित की गयी थी । जिसके क्रम में शुक्रवार को थाना कोतवाली देहात पुलिस ने रात्रि गस्त क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखवीर खास की सूचना पर तकनीकी साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त 01. इमरान हुसैन 02. फरहान उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त अभियुक्तगण ने वादी मुकदमा के भाई की हत्या कर दी थी जिसके सम्बन्ध में वादी मुकदमा द्वारा थाना कोतवाली देहात में अभियोग पंजीकृत कराया था।  

हत्या का कारण
हत्या का कारण मृतक मो0 वसीम उर्फ बबलू उपरोक्त द्वारा STS मूल निधि कम्पनी में अभियुक्तगण का पैसा लगाया गया था । STS मूल निधि कम्पनी के भाग जाने के कारण अभियुक्तगण का सारा पैसा डूब गया जिसे अभियुक्तगण मृतक मो0 वसीम उर्फ बबलू से बार -बार पैसे की माँग को लेकर ही हत्या की घटना को अंजाम दिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण
01. इमरान हुसैन पुत्र जावेद अली निवासी डडवा कानूनगो थाना को0 देहात, जनपद- गोण्डा 
02. फरहान उर्फ सोनू पुत्र वसीम निवासी फिरोजपुर थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0 27/2023, धारा 302, 201, 120बी, 34 भादवि0 थाना को०देहात जनपद गोण्डा।

गिरफ्तारकर्ता टीम
प्र0नि0 श्री महेन्द्र कुमार सिंह थाना कोतवाली देहात मय टीम।

No comments: